सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 3 से 9 अक्टूबर


*रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ अभियान, डीटीओ ने ईचागढ़ में विद्यार्थियों को दिए टिप्स*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: परिवहन विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ विषयक सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिला के ईचागढ़ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर सड़क सुरक्षा टीम की सहभागिता से छात्रों के मध्य निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई। कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का टिप्स दिए। ओवर स्पीडिंग को लेकर उन्होंने कहा कि रफ्तार घटाओ, जीवन बचाओ। उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी ऐसे चलाएं की कंट्रोल में रहे। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही।

Comments