झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति का सरायकेला में हुआ स्वागत


*झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति ने जिला के विभागीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, संबंधित विभिन्न योजनाओं की ली जानकारी,की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

सरायकेला: झारखंड विधानसभा की सरकारी उपक्रम समिति का बैठक जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित परिसदन  सभागार में हुई,जिसकी अध्यक्षता समिति के सभापति विधायक निरल पुरती ने की।


बैठक में समिति के सदस्य विधायक सजीव सरदार, विधायक जगत माझी, डीडीसी रीना हांसदा, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की की भी उपस्थित रही।

जानकारी के मुताबिक बैठक में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा विभागवार जिला में संचालित जनकल्याणकारी संबंधित योजनाओं का जानकारी ली गई। समीक्षा के दौरान समिति अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य आम नागरिकों को पारदर्शी, समयबद्ध एवं प्रभावी सेवाएं प्रदान करना है।

इस दिशा में सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी तालमेल एवं समन्वय स्थापित करते हुए उत्तरदायित्व का निर्वाह करें।

समिति ने विभागवार समीक्षा के क्रम में वन विभाग, खनन विभाग, उत्पाद विभाग, नगर निकाय एवं वन प्रखंड, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, पशुपालन विभाग के कार्यों का भी समीक्षा किया। विभिन्न कार्य एजेंसी द्वारा संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए समिति अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

बैठक में उपरोक्त के अलावा आदित्यपुर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी,सिविल सर्जन समेत विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्य एजेंसियों के कार्यपालक अभियंताओं की उपस्थिति रही।


बैठक से पहले डीडीसी रीना हांसदा ने समिति के अध्यक्ष निरल पुरती का स्वागत किया।

Comments