*कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शिक्षिका, छात्राओं ने निकाली मौन पदयात्रा,फैलाई डिस्लेक्सिया के प्रति जागरूकता*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: कस्तूरवा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सरायकेला के शिक्षिका, छात्राओं ने वॉक पर डिस्लेक्सिया का बैनर, पोस्टर लिए स्कूल परिसर से मुख्य पथ तक मौन पदयात्रा निकाली।
डिस्लेक्सिया के प्रति इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के छात्राएं, शिक्षिकाएं, अन्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और संदेश दिया कि सीखने की कठिनाइयों से जूझ रहे बच्चों को समझें। बताया गया कि डिस्लेक्सिया सीखने की अक्षमता है।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाठ ने स्पष्ट किया कि ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना ने कहा कि डिस्लेक्सिया एक अदृश्य न्यूरोलॉजिकल दिव्यांगता है। हर पांच में से एक व्यक्ति इससे प्रभावित है। अक्टूबर महीने को विश्व स्तर पर डिस्लेक्सिया जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता रहा है।
कार्यक्रम में स्कूल के वार्डन अंजू अल्डा, विशेष शिक्षक नरेंद्र प्रसाद, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी की भी उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment