*सरायकेला खरसावां जिला में होगा पर्यटन विकास, डीसी ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन,कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक सरायकेला खरसावां जिले में अधिसूचित 45 पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा हुई।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थलों में से 2 स्थल ग्रेड ए, 3 स्थल ग्रेड बी श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं।
इसके अलावा 7 स्थल ग्रेड सी तथा 33 स्थल ग्रेड डी श्रेणी के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी स्थलों से संबंधित डीपीआर शीघ्र तैयार कर विभाग को प्रेषित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, जिला खेल पदाधिकारी, विभिन्न कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंताओं की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment