शक्ति रूपिणी माता जगद्धात्री


*जिला मुख्यालय सरायकेला में पूजे गए माता जगद्धात्री*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष नवमी को माता जगद्धात्री की पूजा अर्चना में भक्त श्रद्धालु जुटे रहे।

यहां सरकारी प्रयास से माता जगद्धात्री की पूजा अर्चना हुई। भक्त श्रद्धालुओं ने पुजा अर्चना की। एवं माता जगद्धात्री के प्रति आस्था जताया। 

सूत्रों के मुताबिक माता जगाधरी ने हस्तीरूपि करिंद्रासुर नामक असुर का वध किया था। इसलिए इनके वाहन सिंह के नीचे हाथी की भी प्रतिमा होती है। अहंकार का नाश करने वाली शक्ति रुपिणी माता जगद्धात्री की राजनगर के हेंसल स्थित मंदिर में भी पूजा अर्चना हुई। खरसावां में भी माता जगद्धात्री पूजे गये।




Comments