*उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का किया समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला:समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाए। छूटे हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र एवं बच्चों और उनके अभिभावकों के आधार कार्ड बनाने हेतु बीआरसी वार विशेष शिविरों का आयोजन किया जाए। ऐसे विद्यालय जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति लगातार कम दर्ज की जा रही है वहां जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावक एवं ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी बीईओ, वीआरपी, सीआरपी अपने-अपने नामित विद्यालयों का नियमित भ्रमण करें। विद्यालयों में अध्यापन की गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का समीक्षा करें। विद्यार्थियों की नियमित काउंसलिंग कर अध्ययन के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म हेतु राशि वितरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भवनहीन विद्यालयों, शौचालय, बिजली एवं पेयजल उपलब्धता सुविधा जैसे विषयों की उन्होंने विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं बच्चों तक योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रखंड स्तर पर नियमित मॉनीटरिंग कर शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाया जाए।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, वीआरपी, सीआरपी सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment