उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न


*सरायकेला: छठ व्रती,भक्त श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिए अर्घ्य, जताया भगवान भास्कर के प्रति आस्था, भक्ति उल्लास का रहा माहौल*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: छठ महापर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला में खरकाई नदी के कुदरसाई घाट में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

तड़के सुबह छठ व्रती,भक्त श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिए। इससे पहले यहां छठ घाटों में 27 अक्टूबर को छठ व्रती, भक्त श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए। उपासना पूर्वक छठ व्रती 28 अक्टूबर को भी तड़के सुबह छठ घाटों में पहुंचे। और घंटों तक छठी मईया एवं सूर्य की आराधना की। अंत में उदयमान भास्कर को अर्घ्य दिए। भक्त श्रद्धालुओं ने भी उगते सूर्य को अर्घ्य दिए। इस दौरान भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

इधर खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट में भी भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ रही। छठ व्रती, भक्त श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक उगते सूर्य को अर्घ्य दिए। इसे उषा  अर्घ्य भी कहा जाता है। सूत्रों के मुताबिक उगते सूर्य को अर्घ्य देने से मनोकामना पूर्ण होती है।

 उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ नहाए खाए से शुरू हुई चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हुई। लोक आस्था का इस महापर्व में चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Comments