छठ महापर्व


*सरायकेला: छठ में नदी घाटों में रही भक्त श्रद्धालुओं की भीड़, डूबते सूर्य को दिए अर्घ्य*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: छठ महापर्व के अवसर पर जिला मुख्यालय सरायकेला में खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

अपराहन को उपासना पूर्वक घंटों छठव्रती नदी छठ घाटों में छठी मैया एवं सूर्य की आराधना की। और अंत में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिए। भक्त श्रद्धालुओं ने भी डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए। इस दौरान भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

 इधर खरकाई नदी के कुदरसाई घाट में भी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। छठव्रती, भक्त श्रद्धालुओं ने उपासना पूर्वक डूबते सूर्य को अर्घ्य दिए। सूत्रों के मुताबिक अस्त होते सूर्य की अंतिम किरण प्रत्यूषा देवी को समर्पित होता है। इससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक समस्या दूर होती है। आस्था का यह महापर्व में अंतिम दिन 28 अक्टूबर तड़के सुबह छठव्रती नदी घाटों में उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे।

Comments