सरायकेला में उत्कृष्ट टीमों ने किया चंपाई कप पर कब्जा


*चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता में युवा के अलावे 40 प्लस के टीमों ने भी दिखाई खेल हुनर, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने उत्कृष्ट टीमों को किया पुरस्कृत*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सरायकेला टाइगर संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह में उत्कृष्ट टीमों को मिला चंपाई कप व पुरस्कार।

समारोह में खिलाड़ी, खेल प्रेमी गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। जिला परिषद अध्यक्ष सह उक्त संस्था के संरक्षक सोनाराम बोदरा के कर कमलों से उत्कृष्ट टीमों को पुरस्कृत किया गया।

युवाओं के अलावे 40 प्लस आयु वर्ग के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी। इसमें बालक वर्ग का फाइनल मैच में वीर बुरु पागला हाथी की टीम ने एंजेल्स एंड सोफिया स्पोर्टिंग को हराकर चंपाई कप पर कब्जा किया। विजेता टीम को एक लाख एवं उपविजेता को साठ हजार पुरस्कार राशि मिला।

इसके अलावा 40 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हांसदा स्टार जमशेदपुर ने ओल्ड इज गोल्ड रांची की टीम को हराकर चंपाई कप हासिल की। इसमें विजेता टीम को 52 हजार तथा उपविजेता टीम को 32 हजार राशि पुरस्कार मिला।

इसके अलावे इन दोनों प्रतियोगिता के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।

40 प्लस आयु वर्ग के सीरीज ऑफ़ टूर्नामेंट में ओल्ड इज गोल्ड रांची टीम के हेमंत कच्छप को बेहतरीन खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार हांसदा स्टार जमशेदपुर के दीपक महांती को मिला।

बालक वर्ग में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार वीर बुरु पागला हाथी टीम के सुनील सरदार को मिला।

समापन समारोह में अतिथियों में नगर पंचायत सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष जलेश कवि, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, अविनाश सोरेन आदि की उपस्थिति रही। समारोह में उक्त संस्था के अध्यक्ष सुदाम हाइबुरु, सचिव मंगल सिंह कांडाईबुरु, गोपीनाथ गागराई, सोना गागराई, कुंवर वान सिंह, लोदो तियू, संजय सोय, जर्मन सुंडी, साधु ईचागुटू आदि सदस्यों की सक्रियता रही।

Comments