*दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों का किया हौसला बुलंद*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में सरायकेला टाइगर संस्था द्वारा आयोजित दो दिवसीय चंपाई कप फुटबॉल प्रतियोगिता का जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में खिलाड़ी, गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सह उक्त संस्था के संरक्षक सोनाराम बोदरा ने कहा कि युवाओं के अलावा 40 प्लस के लिए भी प्रतियोगिता रखी गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मकसद है। इससे पहले फुटबॉल पर किक मारकर उन्होंने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। टीम बीर बुरु पागल हाथी बनाम मिस्टी एफसी के बीच पहला मैच हुई। खिलाड़ी,खेल प्रेमी, दर्शक खेल का आनंद लेने में मशगूल दिखे।
संस्था के मंगल सिंह कांडाईबुरु ने बताया कि हर एक खेल प्रतियोगिता 20 मिनट का होगा। प्रतियोगिता में पहला दिन शनिवार को 20 टीमें भाग लेंगे। इसमें 16 टीमें युवाओं की होगी। जबकि 40 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चार टीमें होगी। रविवार को भी 20 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
चंपाई कप हासिल करने के लिए युवा वर्ग खिलाड़ी के अलावा 40 प्लस के खिलाड़ी भी अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के लिए प्रतियोगिता में शामिल है और अपनी खेल का हुनर दिखा रहे हैं।


Comments
Post a Comment