राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम


*सरायकेला खरसावां जिला में चलेगा लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन, हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, डीसी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिला में लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन के सफल क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित।


जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों की पहचान हेतु गठित टीमों को उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। ऐसे गांव टोला में जहां अधिक संख्या में मरीज पाए जाते वहां विशेष शिविर का आयोजन कर शत प्रतिशत मरीजों का पहचान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिविर एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के माध्यम से आम जन को कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान,उपचार के विषय में जागरूक किया जाए।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण,पंचायती राज सहित संबंधित विभागों को भी उन्होंने दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने की दिशा में ठोस परिणाम सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह, एसीएमओ डॉ जुझार माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्र, डीआरसीएचओ,सभी  एमओआईसी, डीपीएम,बीपीएम एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments