*ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने केंदुझर काली मंदिर में की पूजा अर्चना, जताया माता के प्रति आस्था, बच्चों को किया प्रोत्साहित*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: दीपोत्सव में ओडिशा के मुख्यमंत्री केंदुझर माधोपुर काली मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना की एवं माता के प्रति आस्था जताया।
मौके में मंदिर के पुजारी पंडितों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस काली पूजा उत्सव में गणमान्य लोगों का भी उपस्थिति रही। मंदिर परिसर में भजन संध्या का भी आयोजन हुई। मुख्यमंत्री ने भी भजन का आनंद लिया। एवं बच्चों को भी उन्होंने प्रोत्साहित किया।

Comments
Post a Comment