*जिला मुख्यालय में दीपावली का उल्लास, पूजे गये माता काली*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में कार्तिक अमावस्या को खरकाई नदी तट पर स्थित श्मशान काली मंदिर में भक्त श्रद्धालुओं ने माता काली की पूजा अर्चना की एवं उनके प्रति आस्था जताया।
प्राकृतिक मनोरम इस स्थल पर रात को भक्त श्रद्धालु माता की भक्ति में रमे रहे।
इधर गुदड़ी मार्केट में स्थित माता काली मंदिर में भी पूजा अर्चना में लोग जुटे रहे।
पुराना बस स्टैंड के निकट स्थित मंदिर में भी सरकारी प्रयास से माता काली की पूजा उत्सव आयोजित है। रात को भक्त श्रद्धालु पूजा अर्चना में जुटे रहे।
देवी कालरात्रि का पूजा अर्चना से पहले लोगों ने अपने घर आंगन में दिए जलाए। अंधकार पर प्रकाश का जीत के रूप में भी यह दीपावली त्यौहार के रूप में मनाया जाता रहा है।
सूत्रों के मुताबिक वनवास के बाद इसी दिन प्रभु राम अयोध्या लौटे थे। इनके स्वागत में मनी थी दीपावली। इधर यहां रात को बाजार के बिल्डिंग में झिलमिल लाइटिंग,घर आंगन पर जल रहे दिए और पटाखे की गूंज यह एहसास कराने के लिए काफी है कि लोग दीपावली उत्सव मना रहे हैं।



Comments
Post a Comment