*विजयादशमी में सरायकेला के मंदिर, पूजा पंडालों में रही अपार भीड़*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: दुर्गोत्सव में विजयादशमी (दशहरा) को जिला मुख्यालय सरायकेला के मंदिर, पूजा पंडालों में अपार भीड़ रही।
सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं का रुख मंदिर पूजा पंडालों की ओर रहा। दशमी को पैलेस के निकट पब्लिक दुर्गा पूजा मंदिर में माता को समर्पित अपराजिता पूजा हुई। भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर में सरकारी प्रयास से आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन दशमी को भी भक्त श्रद्धालुओं का भीड़ रही। महिलाओं ने यहां सिंदूर खेला रश्म भी निभाया एवं माता के प्रति आस्था जताया। अपराहन को माता दुर्गा का विसर्जन हुआ। बिरसा मुंडा स्टेडियम के निकट हंसाहुड़ी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में अंतिम दिन भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही।गेस्ट हाउस में सनातनी दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव में भक्त श्रद्धालुओं ने विजयादशमी का पूजा रश्म पूरा किया।इधर इंद्राटांडी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन दशमी पूजा हुई।धर्मशाला रोड के निकट (इंद्राटांडी) सरायकेला दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव के अंतिम दिन विजयादशमी का पूजा रश्म हुई। दिन भर मंदिर, पूजा पंडालों में भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने पूजा अर्चना की एवं माता के प्रति आस्था जताया। अपराहन को पब्लिक दुर्गा पूजा मंदिर के अलावे हंसाहुडी, गेस्ट हाउस में नृत्य गीत का कार्यक्रम भी हुई। लोगों ने झूमर के अलावे छऊ नृत्य का भी आनंद उठाया। भक्ति उल्लास का माहौल रहा। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

Comments
Post a Comment