*उपचुनाव में झारखंड के घाटशिला सीट से भाजपा उम्मीदवार होंगे बाबूलाल*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु कई उम्मीदवारों के नाम पर स्वीकृति प्रदान की है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी मकी है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के बड़गाम विधानसभा सीट से भाजपा ने आगा सैयद मोहसिन को मउम्मीदवार बनाया है। जबकि नगरोटा सीट से सुश्री देवयानी राणा को उम्मीदवार बनाया गया है।
झारखंड के घाटशिला (एसटी)सीट से बाबूलाल सोरेन को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
ओड़िशा के नुआपाडा विधानसभा सीट से भाजपा ने जय ढोलकिया को उम्मीदवार बनाया है।
तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा सीट के लिए भाजपा ने लंकाला दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
इधर झारखंड के घाटशिला सीट उपचुनाव को लेकर झारखंड में चर्चा बनी हुई है। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। वह झारखंड मुक्ति मोर्चा टिकट से घाटशिला विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। उनके देहांत के बाद हो रही इस उपचुनाव में फिर से बाबूलाल सोरेन को भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है।

Comments
Post a Comment