*डीसी नितिश कुमार सिंह ने की आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने प्रखंड बार निर्माणाधीन गोदामों का स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित निर्माण कार्यों में गति लाई जाए। तथा निर्धारित समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कर हैंडोवर प्रक्रिया सुनिश्चित किया जाए।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत खाद्यान्न उठाव की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी प्रखंड में समय पर गोदाम से खाद्यान्न उठावकर सभी डीलरों तक पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि गम्हरिया एवं ईचागढ़ प्रखंडों से राशन डीलरों द्वारा अनियमित वितरण से संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जांच कर दोषी पाए जाने पर नियम संगत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने आदित्यपुर क्षेत्र में राशन वितरण प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो लाभुक दीर्घ अवधि से खाद्यान्न उठाव नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध नाम विलोपन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।
बैठक में चना दाल, चीनी, नमक आदि आवश्यक वस्तुओं के नियमित एवं निर्बाध वितरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी कार्डधारियों का आधार सीडिंग एवं मोबाइल अपडेट कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। ‘सोना सोबरन धोती–साड़ी योजना’ के अंतर्गत शत-प्रतिशत वितरण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीलरों एवं वीएलई के साथ बैठक करते हुए आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों को योजना से जोड़ने हेतु कार्ययोजना तैयार करें तथा आवश्यकता अनुसार पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित करें।
इसके अतिरिक्त सीएचसी केंद्रों एवं संबंधित एजेंसियों के माध्यम से सर्वे कर आयुष्मान भारत योजना से छूटे हुए लाभुकों की सूची तैयार कर उन्हें योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पुष्कर सिंह मुंडा, सिविल सर्जन डॉ. सी.पी. सिंह,बीडीओ,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,गोदाम प्रबंधक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment