राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम

 

*सरायकेला खरसावां जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आरबीएसके कार्यक्रम हुआ उजागर*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला स्वास्थ्य समिति सरायकेला खरसावां द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित हुई।

बैठक में कार्यक्रम अंतर्गत किए गए कार्यों, उपलब्धि, चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच नियमित रूप से की जा रही है। यह भी बताया गया कि अब तक जिले में 129076 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी। जिसमें से 7733 बच्चों में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं पाई गई। जन्मजात दोष,कुपोषण,एनीमिया, दृष्टि एवं श्रवण दोष जैसे समस्याएं पाई गई।

प्रभावित बच्चों को आवश्यक उपचार एवं फॉलोअप के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल भेजा गया।

 यह भी बताया गया कि जिला में कार्यरत आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीमों द्वारा विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित जांच की जा रही है। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि सभी टीम यह सुनिश्चित करें कि किसी भी बच्चे को आवश्यक उपचार से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वस्थ रहना ही देश का भविष्य सुरक्षित रहना है। बैठक में सामुदायिक जागरूकता अभियान को ओर सशक्त करने, स्कूलों के साथ समन्वय बढ़ाने तथा फॉलोअप व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया गया।

बैठक में जिला आरबीएसके  नोडल अधिकारी डॉ ओमप्रकाश केशरी, रिपोर्टिंग नोडल अधिकारी डॉ विकास मोदक, एनएचएम जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय कुमार, गम्हरिया सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी, सभी प्रखंड से आए चिकित्सा पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments