तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0


*सरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान शुभारंभ, जन जागरूकता रथ को डीसी ने दिखाया हरी झंडी*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का सरायकेला खरसावां जिला में शुभारंभ हुआ।


उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से जन जागरूकता रथ (प्रचार वाहन) को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

जानकारी के मुताबिक जागरूकता रथ (वाहन) जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार भ्रमण करेगा तथा लोगों को तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा ।

कार्यक्रम के अवसर पर सिविल सर्जन, डीआरसीएचओ एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Comments