दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट


*जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, डीसी नितिश कुमार सिंह ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*दीपक कुमार दारोघा*

 सरायकेला: दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित।

जानकारी के मुताबिक बैठक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सुहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने एवं प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही स्थापित की जाए। प्रत्येक पंडाल में महिला पुरुष आगंतुक हेतु पृथक प्रवेश एवं निकास की  व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक में नगर निगम, नगर निकाय को साफ सफाई, पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, कूड़ेदान की पर्याप्त उपलब्धता तथा पार्किंग स्थल चिन्हित कर विशेष रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला एवं पुरुष बल की तैनाती की जाएगी।

उन्होनें पूजा समिति को अपने वॉलिंटियर्स नियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के साथ टैग करने तथा आम जन के साथ सहयोग भावना रखने हेतु दिशा निर्देश दिए।

बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्धन कुमार, आदित्यपुर नगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश, एसडीओ सरायकेला, चांडिल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ,सीओ, संबंधित विभागीय पदाधिकारी, विभिन्न पूजा पंडाल के सदस्यगण, शांति समिति के गणमान्य उपस्थित थे।

Comments