सरायकेला में शिक्षक दिवस


*सरायकेला:एसएनईएम स्कूल में समारोहपूर्वक मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने गुरु को किया शत-शत नमन, हर्षोल्लास का रहा माहौल*

 *दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल में शैक्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन  एवं केक काटकर शुरू हुई। कार्यक्रम में स्पीच कंपटीशन भी रखा गया था। विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। और गुरु के महत्व को बताया। यह भी बताया गया कि देश के प्रथम  उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी (वर्तमान तमिलनाडु) के तिरुतानी नामक स्थान पर हुआ था। वे एक विद्वान शिक्षक भी थे। वे कोलकाता विश्वविद्यालय, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रहे।

उनका मानना था कि सही शिक्षा वह है जो केवल जानकारी नहीं देती बल्कि जीवन में सामंजस्य बिठाकर चलना सिखाती है। वह एक दार्शनिक प्रख्यात शिक्षाविद भी रहे। उन्हें 1954 में भारत रत्न से अलंकृत किया गया था। 13 मई 1962 में जब डॉ राधाकृष्णन राष्ट्रपति बने, उनके कुछ प्रशंसकों ने उनका जन्म दिवस मनाने की इच्छा जताई। तब प्रशंसकों से उन्होंने अनुरोध किया था कि उनका जन्मदिन समस्त शिक्षकों के सम्मान में  समर्पित कर दें। उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बच्चों ने स्पीच के दौरान अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं  का भी भूरि भूरि प्रशंसा की। एवं गुरुओं को शत शत नमन किया।

इससे पहले शिक्षक,शिक्षिका एवं विद्यार्थियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुई। नन्हे मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाया। वहीं बच्चों ने गुरु के सम्मान में मनमोहक नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम को उल्लास के वातावरण में भर दिया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावे अभिभावकगण भी मौजूद थे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अवकाश प्राप्त सरकारी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

 समारोह में शिक्षक नीलांबर सिंहदेव, रंजीत सेन गुप्ता, जगदीश महापात्र, विजय कुमार दुबे, विद्याधर दास, रविंद्र पति, प्रसून रथ, प्रियरंजन रथ, शंभू सामड़ और विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, विद्यार्थी, अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण रहा।

Comments