श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह

 

*भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन रही भक्त श्रोताओं की भीड़, कथा वाचक रामनारायण दास ने कराया कथा का रसास्वादन*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला बिरसा चौक स्थित हरि मॉल के हॉल में श्री हरि लोहार के नेतृत्व में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन कथा वाचक रामनारायण दास ने कहा कि कलियुग के दुष्प्रभाव से बचने का उपाय है भगवान के नाम कीर्तन।

उन्होंने कहा कि भगवान के भजन कीर्तन ऊपरी लोक तक पहुंचती है। भागवत कथा का श्रवण मात्र से जीव के हृदय में भगवान के प्रति प्रेम स्वाभाविक रूप से प्रस्फुटित होता है। उन्होंने चैतन्य प्रभु, श्रीधर,सबरी प्रसंग का जिक्र किया। और कहा कि मारकाण्डेय ऋषी ने शबरी से कहा था तपस्या करो, एक दिन राम आएंगे। श्रीधर ने अनेक समय से प्रभु की दर्शन की लालसा रखी थी। चैतन्य प्रभु हरि नाम का प्रचार के लिए जगन्नाथ धाम पुरी से झारखंड (वर्तमान नाम) होते हुए वृंदावन गए थे। उन्होंने कहा वही व्यक्ति सुखी है जो भगवान भक्ति में संलग्न है। उन्होंने ललित कलित माध्यम से कहा भागवत भक्ति ही सभी को एक मंच में लाता है।

 बताते चलें कि भागवत कथा सप्ताह के तीसरे दिन भक्त श्रोताओं की भीड़ रही।

Comments