*दुर्गा पूजा उत्सव के मद्देनजर सरायकेला थाना में हुई शांति समिति की बैठक, विधि व्यवस्था पर रहा फोकस*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार (उत्सव) के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सरायकेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।
बैठक में थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणमान्य व्यक्तियों, शांति समिति के सदस्यों, पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। पूजा पंडालों के प्रतिनिधि, सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में दुर्गा पूजा उत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई निर्णय लिए गए। जिसमें पूजा पंडाल का सत्यापन, मूर्ति विसर्जन हेतु निर्धारित तिथि, जुलूस मार्ग पर भौतिक सत्यापन, आदि बिंदु शामिल थे।
बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंचलाधिकारी हिम्मत लाल महतो ने आगामी दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि उम्मीद है दुर्गा पूजा त्यौहार शांतिपूर्वक निर्वहन में सभी सहयोग करेंगे। नगर पंचायत सरायकेला के सीटी मैनेजर सुमित सुमन ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्र में साफ सफाई कार्य जारी है। प्रकाश व्यवस्था का कार्य भी जारी है। लाइटों का मरम्मत किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिन पूजा पंडालों को पानी टैंकर चाहिए वह पहले से नगर पंचायत सरायकेला को सूचित करें।
बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलाबिरा, सीनी, चमारू, सिंहपुर, भंडारीसाई गांव क्षेत्र में भी साफ सफाई, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात उठी।
मौके में थाना प्रभारी विनय कुमार ने स्पष्ट किया कि पूजा पंडालों के वालंटियर भी साफ सफाई में सहयोग करें। सभी पूजा पंडाल वाले अग्नि सुरक्षा उपकरण, फर्स्ट एड बॉक्स रखें। नागरिक सुविधा का ध्यान रखें। विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल सक्रिय रहेगी। उन्होंने कहा कि डीजे अथवा उत्तेजक गीतों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। आगामी 2 एवं 3 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के संबंध में उन्होंने कहा कि रात 10:00 बजे के अंदर मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोसेशन में डीजे निकला तो सीज होगा। इसके अलावा उन्होंने कई बिंदुओं पर उपस्थित गणमान्य एवं सदस्यों को जानकारी दी।
बैठक में सभी के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु आश्वासन दिया गया।


Comments
Post a Comment