*जिला मुख्यालय सरायकेला में शक्ति रुपिणी की पूजा अर्चना में पहुंचे डीसी नितिश कुमार सिंह, की पूजा अर्चना, माता दुर्गा के प्रति जताया आस्था*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: दुर्गोत्सव में जिला मुख्यालय सरायकेला में अष्टमी को भक्त श्रद्धालु शक्ति रूपिणी की पूजा अर्चना में रमे रहे।
यहां तक कि उपायुक्त नितिश कुमार सिंह भी पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर पहुंचे एवं शक्ति रुपिणी की पूजा अर्चना की। और माता दुर्गा के प्रति आस्था जताया। यहां सरकारी प्रयास से दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित है। दिन भर भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग उपासना पूर्वक माता की पूजा अर्चना में मशगूल रहे। पैलेस के निकट पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा भी दुर्गा पूजा उत्सव आयोजित है। यहां भी दिन भर भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग उपासना पूर्वक माता शक्ति रुपिणी के पूजा अर्चना में रमे रहे। दिन में प्रचंड धूप के बावजूद भक्त श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार करके पूजा रश्म को पूरा किया।
बताते चलें कि यहां बीती मध्य रात्रि को 11 बजकर 46 मिनट 37 सेकेंड में महामेरू पूजा रश्म हुई। मंगलवार को भी दिन भर लोग अष्टमी पूजा में जुटे रहे। इसके लिए मंदिर,पूजा पंडालों में भी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। हंसाहूडी, इंद्राटांडी, गेस्ट हाउस में भी पूजा पंडालों में भक्त श्रद्धालु माता शक्ति रुपिणी की पूजा अर्चना में मशगूल रहे। चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय रही।

Comments
Post a Comment