*जिला मुख्यालय सरायकेला में शक्ति रूपिणी की पूजा अर्चना में पहुंचे एसडीओ निवेदिता नियति, माता के प्रति जताया आस्था*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: दुर्गा पूजा में जिला मुख्यालय सरायकेला में उल्लास का माहौल है। माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है और भक्त श्रद्धालुओं की रुख अब पूजा स्थल की ओर है।
यहां पुराना बस स्टैंड स्थित मंदिर में भी माता दुर्गा की भव्य पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है। सरकारी प्रयास से यहां पूजा उत्सव आयोजन होती रही है। खुद अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति यहां पहुंचे, पूजा अर्चना की एवं माता के प्रति आस्था जताया।
इधर पैलेस के निकट पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा भव्य पूजा उत्सव का आयोजन किया गया है। यहां विधिवत पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है।
बिरसा स्टेडियम के निकट हंसाहुड़ी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में भी माता दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है।
इंद्राटांडी,गेस्ट हाउस,धर्मशाला रोड के निकट में भी भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है जहां माता दुर्गा की पूजा अर्चना हो रही है। विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है।

Comments
Post a Comment