सरायकेला में बेलबरण के साथ शक्ति रूपिणी का हुआ आवाह्न


*पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला का दुर्गा पूजा उत्सव प्रारंभ, राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव ने माता की आराधना के साथ किया उद्घाटन*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: शक्तिरूपिणी का आवाह्न बेलबरण (बेलवाधिवास) के साथ हुई और पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला के अध्यक्ष राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव के कर कमलों से दुर्गा पूजा उत्सव का उद्घाटन हुआ।

  इस अवसर पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रानी अरुणिमा सिंहदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता गलोक पति, पंडित नीलकंठ षड़ंगी,उक्त कमिटी के सचिव भोला महांती,सुमन कुमार उर्फ पप्पू,रूपेश साहू आदि भक्त श्रद्धालु उपस्थित थे। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को खण्डा धुआ रश्म होगी। अपराह्न 2:20 बजे से सप्तमी प्रारंभ होगी।

Comments