*सरायकेला:डीसी नितिश कुमार सिंह ने जिले के बालू स्टाॅक यार्ड संचालकों के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने जिले के बालू स्टॉक यार्ड संचालकों के साथ बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, खान निरीक्षक समीर कुमार ओझा, एवं संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक बैठक में बालू स्टॉक यार्ड संचालकों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्पन्न समस्या को बयां किया।
उपायुक्त ने संचालकों को आश्वस्त किया कि उठाई गई समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधि सम्मत बालू उठाव एवं परिवहन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। साथ ही यह निर्देश दिए कि बालू स्टॉक यार्ड संचालक आमजन को बालू की उपलब्धता सुगम एवं उचित दरों पर सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में यदि किसी प्रकार की समस्या या परिस्थिति उत्पन्न होती तो बालू स्टॉक यार्ड संचालक जिला खनन पदाधिकारी को सूचना दें। अथवा टोल फ्री नंबर 1800-345-6532 पर सूचना दें।

Comments
Post a Comment