*सरायकेला:कुड़मी महतो द्वारा एसटी में सूचीबद्ध की मांग का आदिवासी समुदाय ने किया विरोध, निकाली आक्रोश रैली, डीसी के माध्यम से महामहिम से की गुहार*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: कुड़मी महतो द्वारा अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध करने की मांग का विरोध में विभिन्न आदिवासी सामाजिक संगठनों ने आदिवासी आक्रोश रैली निकाला एवं डीसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन की, महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन (स्मारपत्र) सौंपा और की गुहार।
ज्ञापन के मुताबिक झारखंड राज्य में कुड़मी महतो एसटी श्रेणी में सूचीबद्ध करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसको लेकर आदिवासी काफी चिंतित है।
ज्ञापन में यह भी जिक्र है कि कुड़मी महतो एक मजबूत समुदाय है। इस समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में सूचीबद्ध करने से आदिवासी समुदाय का हक अधिकार आधिपत्य कर लेंगे।
आग्रह किया गया है कि लोकुर समिति द्वारा निर्धारित मानदंडों को यथा रूप बनाए रखें। आदिवासी समुदाय के हक अधिकार की सुरक्षा का अनुरोध किया गया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सरायकेला खरसावां के आदिवासी हो महासभा जिला अध्यक्ष गणेश गागराई, मानकी मुंडा संघ कोल्हान पोडाहाट केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुआ, आदिवासी एकता मंच के महादेव मिंज के अलावे आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान के प्रतिनिधि भी शामिल थे। दशरथ उरांव, बाबूराम सोय, युधिष्ठिर सरदार, राजकिशोर लोहरा, मनोज सोय, सावन सोय, साधू,विष्णु बानरा सहित काफी संख्या में आदिवासी आक्रोश रैली में शामिल थे।


Comments
Post a Comment