*सरायकेला: डीसी नितिश कुमार सिंह ने की कृषि एवं संबद्ध विभागों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
दीपक कुमार दारोघा
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कृषि एवं संबद्ध विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक पूर्व बैठक में निर्देशों के आलोक में की गई कार्य प्रगति की उन्होंने समीक्षा की तथा विभागवार निर्धारित लक्षयों के अनुरूप योजनाओं का समयबद्ध एवं पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि विभागीय योजना का प्रचार प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित हो सके। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कृषि विभाग को किसान क्रेडिट कार्ड पंजीकरण लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने हेतु सभी पंचायत में शिविर आयोजित करने का निर्देश दिए। इसके अलावे विभिन्न बिंदुओं पर उन्होंने दिशा निर्देश दिए।
उद्यान विभाग को मधुमक्खी पालन,नर्सरी जैसे लाभकारी कार्यों से किसानों को जोड़ने तथा मौसमी फल,सब्जी खेती हेतु समय पर बीज वितरण करने का निर्देश दिए। पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच शीघ्र पशु वितरण करने, लंबित आवेदनों का नियमानुसार निपटारा करने एवं योग्य किसानों को अनुदान का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।
भूमि संरक्षण विभाग को तालाब जर्णोद्धार एवं डीप बोरिंग हेतु प्राप्त आवेदनों की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिए। सहकारिता विभाग को बिरसा/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सभी पात्र किसानों को जोड़ने सहित कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिए की सभी विभागीय पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं की नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग करें।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी नीलकमल, जिला सहकारिता पदाधिकारी सरवर आलम, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment