*जिला मुख्यालय में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, शुरू हो रही श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह, दिल्ली से आए कथा वाचक सुनायेंगे भागवत कथा*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित हरिहर मॉल के हॉल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हुआ।
इससे पहले खरकाई नदी के जगन्नाथ घाट से हरी लोहार, सारला देवी के नेतृत्व में महिलाओं ने उपासना पूर्वक कलश यात्रा निकाला। कलश शोभायात्रा गोपबंधु चौक, पुराना बस स्टैंड, कालूराम चौक, थाना चौक, गैरेज चौक होते हुए बिरसा चौक पहुंची। बिरसा चौक स्थित हरिहर मॉल में महिलाओं ने कलश स्थापना का रश्म पूरा किया।
कलर्स शोभा यात्रा में शिव लोहार, केशव प्रधान, असित नायक,भोला महांती, उमेश भोल, शंभू आचार्य, पीयूष महतो, समा पूर्ति, आजाद लोहार, राखी महतो, पूनम मंडल, रीता महतो, मीना पंडा, सविता कर्मकार आदि भक्तगण शामिल थे।
कलश स्थापना के बाद श्री हरि लोहार ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह 22 सितंबर से 29 सितंबर तक आयोजित है। कथा वाचक श्री राम नारायण दास, अति प्रिय निर्गुण दास भागवत कथा सुनायेंगे। इसको लेकर भक्त श्रोताओं में उल्लास का माहौल है।
उन्होनें कहा कि 29 सितंबर को अमोघ लीला दास के कथा वाचन के साथ भागवत कथा संपन्न होगी। इस अमृत बेला में सभी भागवत कथा का लाभ उठा सकते हैं।



Comments
Post a Comment