*झारखंड प्रभारी के.राजू पहुंचे सरायकेला, के.पी सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने किया भेंट, दिए कई महत्वपूर्ण सुझाव*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए झारखंड प्रभारी के.राजू पहुंचे सरायकेला एवं परिषदन में कांग्रेस जनों से मिले जिसमें सरायकेला विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी के.पी सोरेन के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश नारायण चौबे, रविंद्र मंडल, दिवाकर झा ने उनसे भेंट की और कांग्रेस जनों को अविलंब सरकारी कमिटीयों में समायोजन कराने हेतु उनसे आग्रह किया।
कांग्रेस जनों ने प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक कांग्रेसियों की अच्छी टीम तैयार करने हेतु इनके प्रयास की सराहना की। वरिष्ठ नेता चौबे ने स्पष्ट किया कि आदिवासी, कांग्रेस से अलग होने के लिए बेबस है। क्योंकि कर्तव्य निष्ठ, समर्पित एवं सक्षम आदिवासी कांग्रेसी नेता की कमी है। इस ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रभारी के.राजू ने सुझावों को गंभीरता से लिया एवं इन बिंदुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि श्री सुबोध कांत सहाय, राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कश्यप, के.एन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, प्रदीप बालमुचू की भी उपस्थिति रही। इन्हें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी गई है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस झारखंड प्रभारी पार्टी के नगर निकाय एवं पंचायत पर्यवेक्षकों से भी मिले एवं प्रोग्रेस रिपोर्ट को देखते हुए संगठन मजबूती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


Comments
Post a Comment