लाको बोदरा जयंती


*पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने राजनगर में किया लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण,हो भाषी लोगों में फैली खुशी की लहर*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: वारंगक्षिति हो भाषा लिपि के जनक ओत गुरु लाको बोदरा की 106वीं जयंती के अवसर पर जिला अंतर्गत राजनगर प्रखंड के समरसाई में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि ओत गुरु लाको बोदरा जयंती समारोह में उमड़ी जन सैलाब यह बता रहा कि लोग भाषा के प्रति जागरुक है। आने वाले समय में ओर वृहत आयोजन होगा।

मौके में विशिष्ट अतिथि सोनाराम बोदरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन के सहयोग से लाको बोदरा की आदमकद प्रतिमा बना। प्रतिमा उन्हीं की देन है। उन्होंने कहा श्री सोरेन ने सरायकेला के बडवील में भी लाको बोदरा की प्रतिमा स्थापित करने में महत्वपूर्ण सहयोग की थी। उन्होंने जनजातीय कला भवन भाषा संस्कृति के उत्थान में सदैव योगदान देते रहे हैं।

इससे पहले आदिवासी हो समाज के सावन सोय ने मुख्य अतिथि पूर्व सीएम चंपाई सोरेन का स्वागत किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि सोनाराम बोदरा सहित तमाम अतिथियों का स्वागत हुआ। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुई।हो भाषी कलाकारों ने नृत्य गीत संगीत के जरिए देर रात तक दर्शकों का समां बांधे रखा। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, डोबरो देवगम, पूर्व मुखिया सह हो महासभा सरायकेला के अध्यक्ष गणेश गागराई, विभिन्न पंचायत के मुखिया, ग्राम प्रधान के अलावे हो समाज के विभिन्न गणमान्य अतिथि, असंख्य ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद थे।

लाको बोदरा की प्रतिमा अनावरण के साथ ही हो भाषी लोगों में फैली खुशी की लहर।

Comments