शिक्षक अभिभावक बैठक


*एन.आर स्कूल सरायकेला में जुटे शिक्षक अभिभावक, हुई बैठक, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर दिया बल,मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: एन.आर जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सरायकेला में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुआ जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थिति पर बल दिया गया।

बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना के राज्य प्रतिनिधि (प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर) गौरव राज भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक माध्यम है, जिसे अपना कर आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए अभिभावक बच्चों को नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही अभिभावक हर पीटीएम में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में अभिभावकों की काफी संख्या में उपस्थिति को देखकर प्रशंसा व्यक्त की। इससे पहले जिला प्रतिनिधि प्रमोद जायसवाल ने भी अभिभावकों की काफी संख्या में उपस्थिति को लेकर सराहना की।

मौके में विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य ने अभिभावकों से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की अपील की। उन्होंने हर पीटीएम में भाग लेने हेतु अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाठ, उक्त विद्यालय के प्राचार्य अंबिका प्रधान, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह हेंब्रम, आदिवासी हो महासभा के गणेश गागराई भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक राम प्रताप पांडे ने झारखंड शिक्षा परियोजना के विभिन्न योजना के बारे में उपस्थित अभिभावकों को बताया। शिक्षक वासुदेव राम ने भी विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन सभी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जो रेल एग्जाम में हमेशा टॉप करते आए हैं। साथ ही वैसे छात्र-छात्राएं जो नियमित रूप से स्कूल आते हैं, उन्हें भी विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन सोनाली राय ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक,छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। अंत में विद्यालय प्रबंधक अंजनी कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Comments