*सरायकेला:आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का डीसी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक आयोजित बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली(पीडीएस), खाद्यान्न आपूर्ति, दाल भात योजना, धान अधिप्राप्ति एवं भुगतान, ईकेवाईसी सहित विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना प्रगति पर समीक्षा हुई।
बैठक में उपायुक्त ने योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि विभागीय योजनाओं का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभुकों को समय पर लाभ पहुंचाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं के संचालन में लाभुकों की सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी पात्र लाभुकों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, गोदाम प्रबंधक सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment