सरायकेला में रोजगार मेला आयोजित


*रोजगार मेला में पहुंचे बेरोजगार, दिए साक्षात्कार, 206 अभ्यार्थि शॉर्टलिस्टेड*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित।

आयोजित रोजगार मेला में जिला के विभिन्न क्षेत्र से शिक्षित बेरोजगार पहुंचे। एवं औद्योगिक संस्थानों में रोजगार के लिए प्रयास किया।मेले में आए अभ्यर्थियों का संबंधित संस्थानों द्वारा साक्षात्कार भी लिया गया।

 रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक एंटरप्राइजेज, टाटा वोल्टास,वी एन महिंद्रा, सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा अपने अपने संस्थान में रिक्तियों को पूरा करने के लिए कुछ अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

जानकारी के मुताबिक कुल 13 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा एचएमसी ऑपरेटर, स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर अभ्यार्थियों का चयन किया जा रहा था। जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो में स्पष्ट किया कि 206 अभ्यार्थियों का शॉर्टलिस्ट किया गया।

रोजगार मेला में वाईपी रवि प्रकाश, जिला नियोजनालय कर्मी सुरेंद्र रजक, सुजीत सरदार, संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर की सक्रियता रही।

Comments