*आदिवासी महिलाओं ने सरायकेला में मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा आदिवासी हितैषी है पीएम मोदी*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आदिवासी सांवता सुशार आखड़ा की ओर से आदिवासी महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी उपस्थित थे। उन्होंने महिलाओं का उत्साह को देखते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। और कहा आदिवासी हितैषी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। पहली बार महिलाओं ने उनका जन्मदिन मना कर जता दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी गौरव की बात की है। उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर लोगों में खुसियां बांटी। उन्होंने आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार आदि बिंदुओं पर जनजातीय मंत्रालय द्वारा बढ़ाई गई बजट का भी जिक्र किया। इससे पेहले महिलाओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटा। और एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां बांटी।
मौके में उल्लास का माहौल था। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, गुरु प्रसाद महतो, बबलू सोरेन, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य के अलावे काफी संख्या में आदिवासी महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Comments
Post a Comment