भारत के 15वें उपराष्ट्रपति


*उपराष्ट्रपति का चुनाव जीते सीपी राधाकृष्णन,देश ने किया स्वागत*

*दीपक कुमार दारोघा*

 सरायकेला: देश के उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन जीत गए। जबकि विपक्षी इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी चुनाव हार गए।

चुनाव अधिकारी सह सेक्रेटरी जनरल राज्यसभा पी‌.सी मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के समक्ष नतीजों की घोषणा कर दी है। दिल्ली पार्लियामेंट हाउस में हुई वोटिंग में सांसदों ने अपने बहुमूल्य वोट का उपयोग किया। कुल 767 मतदान हुई। इसमें वैध मत 762 तथा इनवेलिड वोट 15 रहे। कुल वैध मतों में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले। विपक्ष उम्मीदवार बी.सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। सीपी राधाकृष्णन 152 वोट से जीते।

Comments