*पीएम खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की वर्षगांठ में राजनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित, छात्र-छात्राओं ने दिखाया शैक्षिक कलात्मक हुनर, डीएमओ के कर कमलों से प्रतिभागी हुए सम्मानित*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर सरायकेला खरसावां जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास द्वारा राजनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित एस एस प्लस टू हाई स्कूल में आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिखाया शैक्षिक कलात्मक हुनर।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड अंतर्गत 10 विद्यालयों के करीब 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में चित्रकला, निबंध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित थी जिसमें विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथि के अलावे राजनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। उक्त प्रतियोगिता के बाद इन अतिथियों के कर कमलों से प्रतिभागियों को सम्मान मिला।
कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं, अभिभावक एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।


Comments
Post a Comment