जनजातीय कार्य मंत्रालय का आदि कर्म योगी अभियान


*आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत उत्तरदायी शासन हेतु डीडीसी की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित, अब एक ही मंच से ग्रामीणों की समस्या का होगा समाधान*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: आदि कर्म योगी अभियान अंतर्गत समाहरणालय सभागार में उत्तरदायी शासन हेतु डीडीसी रीना हांसदा की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित।

जानकारी के मुताबिक आयोजित इस कार्यशाला में उप विकास आयुक्त रीना हांसदा ने आदि कर्म योगी अभियान के उद्देश्य को बयां किया। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है।

 उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जो आगे प्रखंड स्तर पर ब्लॉक लेवल ट्रेनर तथा पंचायत व ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देंगे। ग्राम पंचायतों में कैलेंडरवार प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला में बताया गया कि जिले के 496 गांवो,जहां जनजातीय, अनुसूचित जाति जनसंख्या निवास करते हैं वहां आदि सेवा केंद्र का गठन किया जाएगा। इन केंद्रों का उद्देश्य है एक ही मंच पर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुनना एवं उसके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करना है।


सभी विभाग के पदाधिकारी प्रतिदिन एक आदि सेवा केंद्र का भ्रमण करेंगे। स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करेंगे तथा समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। कार्यशाला में सिविल सर्जन एसपी सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर, डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Comments