*सरायकेला: मदिरा की खुदरा बिक्री हेतु भाग लेने पहुंचे प्रतिभागी, 56 दुकानों की हुई ई-लॉटरी, प्रत्येक दुकान के लिए प्रथम,द्वितीय,तृतीय विजेता*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: झारखंड उत्पाद नियमावली 2025 के अंतर्गत समाहरणालय सभागार में जिला के कुल 56 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया ऑनलाइन ई लॉटरी प्रणाली के माध्यम से हुई।
इस अवसर पर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक सौरव तिवारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ऋतुराज प्रियदर्शी सहित संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिभागी आवेदक उपस्थित थे।
जानकारी के मुताबिक कुल 56 दुकानों के लिए 292 आवेदकों ने भाग लिया। प्रत्येक दुकान हेतु प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेता घोषित किए गए हैं। यदि प्रथम विजेता निर्धारित राशि जमा करने में असफल रहता है तो द्वितीय एवं तृतीय विजेता को अवसर प्रदान किया जाएगा।

Comments
Post a Comment