*सरायकेला: स्कूली विद्यार्थियों को भी खिलाया जा रहा फाइलेरिया रोधी दवा*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला में एमडीए आईडीए कार्यक्रम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों को भी खिलाया जा रहा फाइलेरिया रोधी दवा।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय एस.एन.ई.एम स्कूल में भी दवा प्रशासक दल पहुंचे एवं विद्यार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया। दवा में सामूहिक औषधि आईवरमेक्टिन, डीईसी, एल्बेंडाजोल अर्थात आईडीए दिया जा रहा है। सर्वजन दवा सेवन अभियान जारी है।
इधर सरायकेला केभीपीएसडी सीएम एसओई बालिका विद्यालय में भी दवा प्रशासक दल पहुंचे। एवं बालिकाओं को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया।
बताते चलें कि पिछले 10 अगस्त को सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में एमडीए आईडीए कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। जहां डीडीसी रीना हांसदा ने खुद फाइलेरिया रोधी दवा सेवन किया। सिविल सर्जन सी.पी सिंह ने भी फाइलेरिया रोधी दवा सेवन किया।
उन्होंने उद्घाटन सत्र में कहा था कि खाली पेट दवा नहीं खाना है। सूत्रों के मुताबिक सर्वजन दवा सेवन अभियान जारी है।


Comments
Post a Comment