*सरायकेला: विश्व मच्छर दिवस पर जिला में हुई जागरूकता कार्यक्रम,संदेश रहा-"छोटे कीट, बड़े खतरे"*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: जिला के सिविल सर्जन कार्यालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व मच्छर दिवस पर संदेश रहा "छोटे कीट, बड़े खतरे"।
जिला मुख्यालय सरायकेला हो या राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर खरसावां, वर्ल्ड मॉस्किटो डे पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास हुई। खरसावां के बुरुसाई उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भी जागरूकता कार्यक्रम हुई।
जानकारी के मुताबिक चिकित्सा/शारीरिकी के क्षेत्र में रोनाल्ड रॉस को 1902 में नोवल पुरस्कार मिला था। उनके स्मृति में 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता रहा है।
सरायकेला खरसावां जिला मलेरिया नियंत्रण समिति द्वारा मलेरिया,फाइलेरिया, कालाजर, डेंगू आदि के बारे में जानकारी के लिए जागरूकता फैलाया गया। कई स्कूलों में भी जागरूकता कार्यक्रम हुई।
इधर बताते चलें कि एमडीए आईडीए कार्यक्रम के तहत दवा प्रशासक दल लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाने में सक्रिय रहे।


Comments
Post a Comment