पीएआई पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

  

*सरायकेला: पंचायत उन्नति सूचनांक पर हुई कार्यशाला में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा- पंचायत के समग्र विकास हेतु सभी का सहयोग आवश्यक*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला पंचायत राज कार्यालय के तत्वाधान में पंचायत उन्नति सूचनांक(पीएआई) पर टाउन हॉल सरायकेला में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

कार्यशाला का मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। अतिथियों में डीडीसी रीना हांसदा, अपर आयुक्त जयवर्धन कुमार भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचनांक एक परिवर्तनकारी उपकरण है। जिसे देश भर के 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायत की प्रगति मापने हेतु विकसित किया गया है। यह सूचनांक स्थानीयकृत सतत विकास लक्षण के अंतर्गत गरीबी उन्मूलन, आजीविका संवर्धन, स्वास्थ्य, बाल कल्याण, जल उपलब्धता, स्वच्छता, हरित पहल जैसे 9 प्रमुख विषयों पर पंचायत के प्रदर्शन का आकलन करता है। उन्होंने कहा पंचायतों के समग्र विकास हेतु सभी का सहयोग आवश्यक है।

डीडीसी रीना हांसदा ने कहा पंचायत उन्नति सूचनांक पंचायत के लिए एक मार्गदर्शक उपकरण है। उन्होंने कहा कि पीएआई (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स)के सभी बिंदुओं पर पंचायत स्तर पर ठोस कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पंचायत उन्नति सूचनांक पुस्तिका का विमोचन किया गया। 

इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के अलावे डीआरडीए निदेशक डॉ अजय तिर्की, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र उरांव, विभिन्न विभागीय पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ एवं पंचायत जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Comments