सरायकेला क्षेत्र में बढ़ी बाढ़ की संभावना


*वर्षा के कारण बैंक बल, खरकाई डेम से पानी छोड़ने के निर्णय से सरायकेला खरसांवा जिला प्रशासन हुआ अलर्ट*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: वर्षा के कारण जहां खरकाई, स्वर्णरेखा नदी की जलस्तर बढ़ी वहीं ओड़िसा के बैंक बल डेम, खरकाई डेम(सुलेईपाट डेम) से पानी छोड़े जाने के निर्णय से सरायकेला खरसांवा जिला प्रशासन हुआ अलर्ट।

जानकारी के मुताबिक रायरंगपुर (ओड़िसा) सिंचाई प्रमंडल द्वारा सूचित किया गया कि आईएमडी द्वारा मौसम पूर्वानुमान और जल ग्रहण क्षेत्र में हुई वर्षा के साथ-साथ अंतर्वाह को देखते हुए खरकाई जलाशय(डेम) से पानी छोड़ने का नियम चक्र पालन करने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी ओर एक आदेश के मुताबिक बैंक बल जलाशय (डेम) से भी पानी छोड़ने का नियम चक्र पालन करने का निर्णय लिया गया है। विषय के आलोक में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने सरायकेला/ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत खरकाई/ स्वर्णरेखा नदी एवं चांडिल डेम के निकटवर्ती क्षेत्र में मानव वसाहट को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने की दिशा में सभी बीडीओ, सीओ को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दी है। उपायुक्त ने जिले के समस्त पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों को सतर्क रहने एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Comments