जिला मुख्यालय में बारिश


*बारिश के कारण जिला मुख्यालय में नहीं रहा चहल-पहल*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में फिर हुई बारिश।

 अपराहन को हुई बारिश के बाद मार्केट में चहल-पहल काफी कम रहा। शाम को भी यहां बारिश हुई। एक ओर जहां गांव के खेतों में किसान खेती कार्य में जुटे हैं। वहीं रुक रुक कर हो रही बारिश किसानों को सतर्क कर रही है। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भी क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।

Comments