*सरायकेला: आत्मा परियोजना निदेशक बने विजय, लिया स्वत: प्रभार, हुआ स्वागत*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: निदेशक समेति झारखंड के कार्यालय आदेश (210 दिनांक 01-3-2025) अनुपालन करते हुए कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) सरायकेला के उपपरियोजना निदेशक श्री विजय कुमार सिंह परियोजना निदेशक बने। वह परियोजना निदेशक आत्मा सरायकेला पद का स्वतः प्रभार ग्रहण किया।
जानकारी के मुताबिक जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा की सेवानिवृत्ति के बाद विकट स्थिति बनी हुई थी। श्री विजय कुमार सिंह ने सरकार के आदेश अनुसार परियोजना निदेशक पद पर योगदान समर्पित की और कार्य करना प्रारंभ किया।
इस दौरान वह जिला परामर्शी डी.एन सिंह, वरीय लिपिक विजय कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित कार्यालय कर्मी से भी मिले एवं वस्तु स्थिति का जानकारी ली।
इससे पहले जिला कृषि कार्यालय एवं आत्मा कार्यालय कर्मियों एवं वीटीएम, एटीएम और उपस्थित गणमान्य ने नए परियोजना निदेशक का स्वागत किया।
मौके में नए परियोजना निदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि जो भी समस्या है कृषकों की उसके ऊपर समुचित ध्यान होगा। विशेष कर कृषि से संबंधित जो भी तकनीकी है जो भी योजना है सरकार की उसको किसानों तक पहुंचाया जाएगा। इसमें सफलता पूर्वक कार्य करने की कोशिश रहेगी।
Comments
Post a Comment