नहीं रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन

 

*दिवंगत शिबू सोरेन के सम्मान में झारखंड में तीन दिवसीय राजकीय शोक*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड में तीन दिन राजकीय शोक घोषित।

पूर्व मुख्यमंत्री सह सांसद शिबू सोरेन का निधन 4 अगस्त को प्रातः गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली में हो गया। उनके सम्मान में राज्य सरकार ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 4 अगस्त को अधिसूचना जारी किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग झारखंड के ज्ञापांक संख्या 833 के हवाले से बताया गया है कि तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। सोमवार एवं मंगलवार को झारखंड सरकार के अधीन सभी कार्यालय कार्यपालक आदेश के तहत बंद रहेंगे।

Comments