*केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे सरायकेला, दिशा की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री (रक्षा मंत्रालय)संजय सेठ की अध्यक्षता में सरायकेला खरसावां जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित।
जानकारी के मुताबिक आयोजित बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ ने जिला में शिक्षा,स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल एवं स्वच्छता, खाद्य आपूर्ति, पथ निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति का समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर (गांधी जयंती)को जिले में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाए। विगत तीन-चार महीना से हो रही वर्षा से प्रभावित परिवारों का आंकलन कर उन्हें सरकारी योजना से शीघ्र जोड़ते हुए लाभ उपलब्ध कराया जाए। जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्य योजना बनाई जाए। जिला में विभिन्न क्षेत्रों में खराब सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। हर घर नल-जल योजना से सभी गांव टोला को जोड़ा जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि सरकार की प्राथमिकता सुदूर गांवों के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
बैठक में विधायक दशरथ गागराई,विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत,उपविकाश आयुक्त रीना हांसदा सहित विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी,स्थानिय जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति रही।
बैठक से पहले उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने समाहरणालय में केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ का भव्य स्वागत किया।


Comments
Post a Comment