श्री गणेश पूजा उत्सव


*सरायकेला में पूजे गए श्री गणेश, दिन भर भक्ति उल्लास का रहा माहौल*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में गणेश चतुर्थी को लोगों में भक्ति उल्लास का माहौल रहा, विभिन्न पूजा पंडालों में भी पूजे गये विघ्नहर्ता श्री गणेश।

सुबह से ही भक्त श्रद्धालुओं का रुख पूजा पंडाल की ओर रहा। स्थानीय संजय चौक में उदय संघ द्वारा गणेश पूजा उत्सव आयोजित है। 

यहां भी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। केभीपीएसडी बालिका विद्यालय में भी छात्राओं ने श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना की। इसके अलावा विभिन्न स्कूल, कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों में भी विद्यार्थियों ने उपासना पूर्वक श्री गणेश की पूजा अर्चना की। 

धर्मशाला रोड के निकट गणेश मंदिर में भी भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने यहां भी भक्ति आस्था के साथ पूजा अर्चना की। दिन भर चारों ओर भक्ति उल्लास का माहौल रहा।

Comments