सरायकेला में बारिश


*बारिश से सरायकेला में जनजीवन परेशान, बढ़ती खरकाई नदी की जलस्तर से बाढ़ की संभावना*

*दीपक कुमार दारोघा*

सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला में बारिश से जहां जनजीवन परेशान रहा वहीं खरकाई नदी में बढ़ती जलस्तर से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

सुबह से छिटपुट बारिश शुरू हुई। दिन में बारिश के कारण मार्केट में चहल-पहल कम रहा। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक 25 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण खेतों में भी पानी भर चुकी है।

Comments