*उपायुक्त नितिश कुमार सिंह पहुंचे चांडिल, अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में भी हुए शामिल, लोगों का बढ़ाया हौसला*
*दीपक कुमार दारोघा*
सरायकेला: उपायुक्त नितिश कुमार सिंह पहुंचे चांडिल और अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया।
उन्होंने अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित लोगों से बातचीत भी की एवं उनके समस्या का त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र का भी निरीक्षण किया। कुपोषित बच्चों का बेहतर देखरेख एवं कुपोषण दूर करने के लिए व्यवस्था से रूबरू हुए एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ग्राम गांगूडीह में बन रही नये अस्पताल के निर्माण कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उपस्थित इंजीनियर को सितंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पहले वे चांडिल प्रखंड सभागार पहुंचे। और ग्राम सभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी विषय पर आयोजित प्रखंड स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। वहां उपस्थित लोगों का हौसला बढ़ाया।


Comments
Post a Comment